नई दिल्ली, अप्रैल 2025 — भारत की अग्रणी ट्रैवल-टेक कंपनी OYO ने गुरुवार को अपने फूड एंड बेवरेज (F&B) सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की। अब OYO के गेस्ट्स अपने होटल में रुकते समय सीधे कंपनी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट्स के ज़रिए “Kitchen Services” विकल्प चुनकर खाना ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि वह अपने कंपनी-सेवित होटलों में इन-हाउस किचन और QSR (Quick Service Restaurant) कैफे शुरू करेगी, जो “Townhouse Cafe” ब्रांड के अंतर्गत संचालित होंगे।
किस तरह काम करेगा OYO का नया किचन सिस्टम?
इन-हाउस किचन फुल-फ्लेज्ड कमर्शियल किचन से छोटे होंगे और उन्हें होटल की आवश्यकता व इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। Townhouse प्रॉपर्टीज़ में लगाए जाएंगे QSR स्टाइल कैफे कियोस्क, ताकि गेस्ट्स को तेज़ और स्वादिष्ट खाना मिल सके।
जनवरी 2024 में किया था पायलट लॉन्च
इस नई सर्विस का पायलट प्रोग्राम जनवरी 2024 में दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु के 100 होटलों में शुरू किया था। अब कंपनी अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 1,500 कंपनी-सेवित होटलों में इसका रोलआउट करने की योजना बना रही है।
क्या होगा असर?
कंपनी का मानना है कि यह नई F&B सुविधा ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के साथ-साथ होटल लेवल पर 5-10% अतिरिक्त राजस्व भी उत्पन्न करेगी। OYO के COO वरुण जैन ने बताया, “हम देशभर के प्रमुख शहरों — जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ — में एक विश्वसनीय F&B नेटवर्क तैयार कर रहे हैं।”
OYO की मुनाफे की राह
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने इसी साल की शुरुआत में ईमेल के ज़रिए बताया था कि कंपनी को FY26 में लगभग ₹1,100 करोड़ का PAT (Profit After Tax) और ₹2,000 करोड़ का EBITDA मिलने की उम्मीद है।