IPO की तैयारी में Urban Company: ₹528 करोड़ जुटाने का प्लान, जल्द आ सकती है शेयर बाजार में

Urban Company

नई दिल्ली | द न्यू एज इंडिया: भारत की प्रमुख होम सर्विस स्टार्टअप Urban Company अब जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए IPO (Initial Public Offering) के तहत ₹528 करोड़ (लगभग $60 मिलियन) तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह रकम कंपनी के फ्रेश इश्यू से आएगी, साथ ही IPO में offer-for-sale का भी हिस्सा होगा, जिसकी रकम अभी तय नहीं की गई है।

IPO को लेकर क्या कहा गया बोर्ड ने?

Urban Company की ओर से Ministry of Corporate Affairs (MCA) में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने 7 मार्च 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह फैसला अब कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स की स्वीकृति के बाद ही अंतिम रूप लेगा। फाइलिंग में कहा गया है: “कंपनी के इक्विटी शेयर BSE, NSE या किसी अन्य स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे, जैसा कि बोर्ड उचित समझेगा। इसके लिए कंपनी को संबंधित स्टॉक एक्सचेंज के साथ लिस्टिंग एग्रीमेंट साइन करने होंगे।”

Urban Company ने क्यों चुना IPO का रास्ता?

Urban Company, जो पहले UrbanClap के नाम से जानी जाती थी, पिछले कुछ वर्षों में भारत की सबसे भरोसेमंद होम सर्विस कंपनियों में से एक बन चुकी है। कंपनी ब्यूटी सर्विस, क्लीनिंग, रिपेयरिंग, फिटनेस ट्रेनिंग से लेकर कई तरह की सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराती है। शेयर बाजार में लिस्टिंग का कदम कंपनी को नए निवेशकों से पूंजी जुटाने में मदद करेगा जिससे वह अपने बिज़नेस को और ज्यादा स्केल कर सकेगी और नए शहरों में अपने पांव पसार सकेगी।

पिछली रिपोर्ट्स में क्या कहा गया था?

फरवरी 2025 में खबर आई थी कि Urban Company ने खुद को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर लिया है, जो IPO के लिए एक जरूरी कदम होता है। उसी वक्त यह भी बताया गया था कि कंपनी मार्च के अंत तक अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल कर सकती है और करीब ₹3,000 करोड़ के IPO की योजना बना रही है।

Urban Company के संस्थापक कौन हैं?

Urban Company की स्थापना साल 2014 में अभिराज सिंह बहल, वरुण खेतान, और राघव चंदा ने मिलकर की थी। इस स्टार्टअप का मकसद भारत में असंगठित होम सर्विस सेक्टर को एक प्रोफेशनल टच देना था, और आज यह कंपनी भारत के अलावा UAE, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी काम कर रही है।

कंपनी का मौजूदा विस्तार

Urban Company फिलहाल भारत के 50 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और इसके प्लेटफॉर्म पर 50,000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं। कंपनी लगातार अपनी तकनीक और ट्रेंनिंग पर ध्यान देकर यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

Urban Company के IPO की खबर से बाजार में हलचल है। निवेशकों की नज़र अब इस बात पर है कि कंपनी कब अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल करती है और लिस्टिंग की असल तारीख कब सामने आती है। यह IPO न केवल कंपनी के लिए एक नया अध्याय खोलेगा बल्कि भारत की स्टार्टअप इकॉनमी को भी एक और मजबूत यूनिकॉर्न के शेयर बाजार में उतरने का अवसर देगा।